Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरठनका गिरने से बहाली की तैयारी में दौड़ने निकले तीन युवक घायल

ठनका गिरने से बहाली की तैयारी में दौड़ने निकले तीन युवक घायल

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित बांध पर दौड़ने निकले तीन युवकों पर अचानक ठनका गिर पड़ा। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

Narayanpur – Lightning struck: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित बांध पर दौड़ने निकले तीन युवकों पर अचानक ठनका गिर पड़ा। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

  • हाइलाइट : Narayanpur – Lightning struck
    • घायलों में एक का आरा सदर एवं दो का निजी अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज
    • जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित बांध पर रविवार की शाम घटी घटना

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित बांध पर दौड़ने निकले तीन युवकों पर अचानक ठनका गिर पड़ा। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि चार अन्य युवक बाल-बाल बच गए। इसके बाद घायलों में एक को इलाज के लिए आरा सदर एवं दो को सारा शहर के निजी अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

Republic Day
Republic Day

जानकारी के अनुसार घायलों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी 23 वर्षीय छोटू कुमार,25 वर्षीय शैलेश कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के दुलौर गांव निवासी जगदीश प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र भोला कुमार शामिल है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इधर, भोला कुमार ने बताया कि बहाली को लेकर गांव एवं बगल गांव के कुल सात युवक नारायणपुर बांध पर दौड़ रहे थे। उसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई और बारिश के कारण वे लोग बांध के किनारे स्थित एक काराकाट लगे जगह पर जाकर छुप गए। तभी अचानक ठनका उन पर ठनका गिर पड़ा।

जिससे वह, शैलेश कुमार एवं छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद भोला कुमार को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जबकि शैलेश कुमार एवं छोटू कुमार का इलाज आरा शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। वही चार अन्य युवक बाल-बाल बच गए।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular