National Girl Child Day: जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें केंद्र और बिहार सरकार की नारी सशक्तिकरण योजनाओं से अवगत कराया।
- हाइलाइट्स: National Girl Child Day
- डीएम ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता और शिक्षा ही सफलता की नींव हैं
National Girl Child Day आरा: आरा समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला पदाधिकारी ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें केंद्र और बिहार सरकार की नारी सशक्तिकरण योजनाओं से अवगत कराया।
उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसी प्रमुख योजना का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पोशाक योजना, साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना, प्रोत्साहन राशि, और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ा रही हैं।
जिला पदाधिकारी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता और शिक्षा ही सफलता की नींव हैं। उन्होंने मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने पर जोर देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, और छात्राओं से भी परिवार, जिला, और देश के लिए योगदान देने की अपेक्षा की।
उन्होंने यह भी बताया कि कई विद्यालयों में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उनकी प्रतिक्रिया भी ली गई है। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं के बीच सेनेटरी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर निदेशक (डीआरडीए), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), सिविल सर्जन, जिला मिशन समन्वयक, फाउंडर सैनिट्रस्ट बायोडिग्रेडेबल पैड एवं छात्राएं मौजूद थे।