National Mathematics Day: संभावना स्कूल के छात्र आलोक अतुल्य को भी मिला पुरस्कार
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज फुलवारीशरीफ पटना के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह ने दिया प्रशस्ति पत्र
खबरे आपकी आरा। बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर भोजपुर के 3 होनहार बच्चो को सम्मानित किया गया। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज फुलवारीशरीफ पटना के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारियो ने संयुक्त रुप से तीनों होनहार बच्चों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
पुरस्कार पाने वाले बच्चों में आरा शहर के मझौंवा स्थित “शांति स्मृति” संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के छात्र आलोक अतुल्य (वर्ग आठ), एमएस हेतमपुर के सातवीं की छात्रा हर्षिता सिंह एवं मिडिल स्कूल नारायणपुर के वर्ग 7 वीं की छात्रा पुष्पांजलि कुमारी हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किए जाने के किया गया।
बता दें कि पिछले रविवार को बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी और बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें भोजपुर सहित पूरे बिहार के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी शामिल हुए थे। तीन लेबल पर कक्षा 6 से 8, 9 से 10 एवं 11 से 12 छात्र-छात्राओं के लिए श्री निवास रामानुज टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2021 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था।
National Mathematics Day संभावना स्कूल के छात्र आलोक अतुल्य के चयन होने पर विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र, प्राचार्य डॉ. अर्चना सिंह ने खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में विद्यालय के 30 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें आलोक अतुल्य ने उत्तीर्ण होकर विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे आरा शहर का नाम रोशन किया है।