सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन
आरा। आरा के नए कलेक्ट्रिएट भवन का शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्धाटन किया। इसके बाद भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने नवनिर्मित कलेक्ट्रिएट भवन जाकर शिलापट्ट का अनावरण किया।
रिया चक्रवर्ती छोटी मछली है, बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा हैः पप्पू यादव
डीएम ने नवनिर्मित कलेक्ट्रिएट भवन जाकर शिलापट्ट का किया अनावरण
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि 13.93 करोड़ की लागत से कलेक्ट्रिएट भवन का निर्माण अट्ठारह माह में कराया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द हीं सभी विभाग इस नए परिसर में शिफ्ट कर दिए जाएंगे। इससे आम जनता को काम कराने में सहूलियत होगी।
चुनी हुई सरकार की बाते नही सुनने वाले अधिकारी पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो-विधायक
तीन मंजिला तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है नया कलेक्ट्रिएट भवन
यह भवन तीन मंजिला एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी संसाधन उपलब्ध होंगे। नए परिसर के बन जाने से लोगो में हर्ष है।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
अग्निपथ पर “तेजस्वी जी” के पीछे पीछे राजद एवं बिहार चल पड़ा है-हीरा ओझा