Ramlila-रामलीला से नयीं पीढ़ी अपनी सभ्यता व संस्कृति से होगें अवगत-डाॅ. केएन सिन्हा
आरा नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय रामलीला के तीसरे दिन उद्घाटन हुआ।
आज के उद्घाटनकर्ता व मुख्य अतिथि डाॅ. केएन सिन्हा, मेजर राणा प्रताप सिंह, अमरेन्द्र कुमार प्रदेश कार्य समिति अभाविप, विरेंद्र कुमार प्रभाकर, अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, मदन प्रसाद, शंभु नाथ प्रसाद, दिलीप कुमार गुप्ता व शंभुनाथ केशरी, विष्णु शंकर व रामलीला समिति के अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने डाॅ. केएन सिन्हा कहा कि रामलीला समिति यह परंपरा आज भी चला रहीं हैं। यह हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए भी आवश्यक हैं। क्योंकि नयीं पीढ़ी इससे अपनी सभ्यता संस्कृति से अवगत होगें। वहीं अध्यक्ष प्रेम पंकज ललन जी ने की इस वर्ष सोलह अक्टूबर से तीन दिवसीय भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों का प्रस्तुति होगी। साथ ही समिति द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
रामभक्तों को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद ने कहा कि रामलीला के प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से किया जा रहा है। ताकि लोगों सपरिवार इस आयोजन में भाग लेकर रामलीला देखे। आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठीनाई न हो, इसलिए हमारी टीम दिन रात लगीं हैं।
Ramlila-वाराणसी के प्रसिद्ध रामलीला मंडली द्वारा ताड़का वध, अहिल्या उद्दार, नगर दर्शन की हुई मनोरम प्रस्तुति
आज वाराणसी के प्रसिद्ध रामलीला मंडली द्वारा ताड़का वध, अहिल्या उद्दार, नगर दर्शन की मनोरम प्रस्तुति की गई। जहां तड़का वध पर भक्त में उत्साह देखा गया। वहीं व्यासपीठ से संगीतमय प्रस्तुति से आनंदमय महौल होने से कलाकारों ने कार्यक्रम स्थल पर समा बांध दिया और सभी झुमने पर विवश हो गयें। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अधिवक्ता दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि इस बडे़ आयोजन को सफल करने में जिला प्रशासन निगम प्रशासन व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भरपूर सहयोग से ही लगातार सफल हो रहा है।
इस अवसर पर संरक्षक रामजी प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उपाध्यक्ष अधिवक्ता दिलीप कुमार गुप्ता, शंभुनाथ केशरी, सन्नी शाहबादी, सह सचिव विष्णु शंकर, मीडिया प्रभारी उदय आनंद, विनय कुमार सिंह, राजीव रंजन, प्रिंस सिंह, मेजर राणा प्रताप, अविनाश प्रसाद, राजेश कुमार, आदित्य सिंह, गौतम, राजा, सुनिल कुमार, संतोष सोनी, रिंकू सिंह, बुटाई जी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थें।