Saturday, September 14, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारNH-30 पर अनियंत्रित होकर पलटा सेव लदा ट्रक

NH-30 पर अनियंत्रित होकर पलटा सेव लदा ट्रक

Driver and Helper Injured-जख्मी चालक एवं खलासी का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा मठिया के समीप शनिवार शाम की घटना

खबरे आपकी आरा। आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा मठिया गांव के समीप शनिवार की शाम सेव लदा ट्रक अनियंत्रित होकर से पलट गई। हादसे में चालक व खलासी दोनों जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दोनो को इलाज के जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया।

पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

Driver and Helper Injured-पंजाब के होशियारपुर जिले के है जख्मी चालक एवं खलासी

जानकारी के अनुसार जख्मियों में पंजाब के होशियारपुर जिले के तलवाड़ा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सह ट्रक चालक अनिल कुमार एवं उसी गांव का निवासी रामजी सिंह का पुत्र खलासी जसवंत सिंह है। इधर, चालक अनिल कुमार ने बताया कि वह पंजाब से ट्रक पर सेव लोड कर आरा आ रहा था। इसी बीच कौंरा मठिया के समीप विपरीत दिशा से अचानक एक ऑटो आ गई। उसे बचाने के क्रम मे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दोनों जख्मी हो गए।

ये भी पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular