Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा: शराब मामले में फरार आरोपित का मकान सील

आरा: शराब मामले में फरार आरोपित का मकान सील

New Karman Tola Ara-नवादा थाना की पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई

शराब के साथ दो दिन पहले पकड़ी गयी थी धंधेबाज की मां

खबरे आपकी आरा शहर की नवादा थाना की पुलिस की ओर से शराब के मामले में कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फरार चल रहे धंधेबाज निखिल कुमार का मकान शुक्रवार को सील कर दिया। धंधेबाज नवादा थाना क्षेत्र के न्यू करमन टोला का रहने वाला है। शराब के साथ पकड़ी गयी उसकी मां रीता देवी पहले ही जेल जा चुकी है। श्रीटोला के रहने वाले ठेकेदार के भतीजे प्रमोद कुमार की हत्या में भी धंधेबाज निखिल कुमार का नाम आया है। घर से शराब बरामदगी के महज दो दिनों के अंदर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गयी है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

New Karman Tola Ara-ठेकेदार के भतीजे हत्याकांड में शराब धंधेबाज का आया है नाम

New Karman Tola Ara
New Karman Tola Ara

थाना इंचार्ज अविनाश कुमार के अनुसार निखिल कुमार का नाम श्रीटोला निवासी प्रमोद कुमार की हत्या में आया था। उस मामले में निखिल कुमार को अप्राथमिकी आरोपित भी बनाया गया है। दो रोज पहले उसके न्यू करमन टोला स्थित घर से 50 बोतल किंगफिशर बियर बरामद की गयी थी। तब उसकी मां रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि निखिल घर से फरार हो गया था। उसी मामले में उसके मकान को सील किया गया है। शराब के साथ हत्या के मामले में भी उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मचा है। 

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular