शिक्षक दिवस पर नवनियुक्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित
बड़हरा विधायक ने टोटल कंसेप्ट कोचिंग को बेस्ट एजुकेशन अवार्ड-22 से नवाजा
टोटल कॉन्सेप्ट एजुकेशन सेंटर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
आरा। शहर के पुरानी पुलिस लाइन स्थित टोटल कॉन्सेप्ट एजुकेशन कोचिंग सेंटर में ‘संपूर्ण कीर्तिमान एक आसरा’ के बैनर तले शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह रहें।विधायक ने कहा कि इस संस्थान को जहां कहीं भी जिस समय में भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हमेशा इस संस्थान के तमाम छात्र-छात्राओं के साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कोचिंग को बेस्ट एजुकेशन अवार्ड-2022 से नवाजा। विशिष्ट अतिथि अल हफीज कॉलेज के सचिव शाहिद आलिम, संपूर्ण कीर्तिमान एक आसरा के सचिव भूतपूर्व प्रधानाध्यापक समसूल होदा रहे। अध्यक्षता टोटल कंसेप्ट एजुकेशन के डायरेक्टर खुर्शीद आलम एवं संचालन मेधावी छात्र राजा अविनाश, आकांक्षा एवं धीरज के किया। डायरेक्टर ने कहा कि टोटल कंसेप्ट एजुकेशन लगातार कई वर्षों से शिक्षा जगत में एक नई कीर्तिमान स्थापित करते आ रहा है। कोचिंग से पढ़े हुए सैकड़ों छात्र-छात्राओं का छठे चरण में शिक्षक बनने का मौका मिला है। यह संस्थान ने एसटीईटी बीपीएससी, बिहार दरोगा, बिहार एसएससी जैसे एग्जामिनेशन में भी बेहतरीन परिपूर्णता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने का कार्य किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर खुर्शीद आलम ने की। समशुल होदा, इरशाद, गीतांजली, चंदा, गरिमा ने भी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया। एसटीईटी- 19 बैच के मो. जसीम इकबाल ने कहा कि अंधकार को प्रकाश में बदलने हो तो आपके पास ज्ञान रूपी दीपक का होना जरूरी है। मौके पर क्रिकेट के कोच कुमार विजय, मार्शल आर्ट के कोच राजेश मौजूद रहें। कार्यक्रम को भव्य रूप देने में सीटेट-22 के छात्र-छात्राओं का अहम योगदान रहा। उनका नेतृत्व अतहर शमीम, आकांक्षा, गीतांजलि, सोनी गुप्ता ने की। इस मौके पर नवनियुक्त शिक्षक आसिफ रजा, मुख्तार अंसारी, राजा अविनाश, सीमा कुमारी, उषा पाठक, ज्योति कुमारी, त्रिभुवन सिंह, नौशाद, दानिश, मंजू, सोनू, अजीत और नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मान दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद जसीम इकबाल, इरशाद, अतहर शमीम, विंध्याचल, आकांक्षा,चंदा, सीमा, सफी इत्यादि लोगों का भरपूर योगदान रहा।