Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarभोजपुर के खनगांव बालू घाट गोलीबारी में संलिप्त 09 अपराधकर्मी गिरफ्तार

भोजपुर के खनगांव बालू घाट गोलीबारी में संलिप्त 09 अपराधकर्मी गिरफ्तार

Khangaon Balu Ghat shootout आरा/कोईलवर:भोजपुर जिले के चांदी थाना अंतर्गत खनगाव बालू घाट संख्या 34 पर शुक्रवार को वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच हुई गोली बारी की घटना में संलिप्त 09 अपराधकर्मी को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि चांदी थाना अंतर्गत दोपहर में खानगांव बालू घाट पर रास्ता बनाने के विवाद में दो पक्षों के बीच आपसी फायरिंग की घटना की सुचना मिली। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंच गए और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया । इलाज के क्रम में हर्षित कुमार सिंह की मृत्यु हो गई तथा अन्य तीन घायलों में प्रकाश चौधरी, दीपक शर्मा और सुनील यादव है।

Republic Day
Republic Day

पुलिस अधीक्षक द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित विशेष टीम के द्वारा छापामारी कर दोनों पक्षों के संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पक्ष के पाँच लोगों की गिरफ़्तारी हुई है वही दूसरे पक्ष के चार लोगों की गिरफ़्तारी हुई है । इस प्रकार कुल 9 लोग गिरफ्तार किये गये है ।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसपी ने कहा की दोनों पक्षों की तरफ से दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें एक केस वादी राकेश कुमार उर्फ कल्लू जो घायल है और पटना अस्पताल में भर्ती है। उनके ब्यान पर एक प्राथमिकी दर्ज किया गया है जिसमे आरोप यह लगाया गया है की जिंदल कंपनी का खनगांव में एक घाट है । वहाँ पर रास्ते की सफाई करवाई जा रही थी जिसमे उनके जो पार्टनर थे मनोज पाण्डेय इन लोगों के द्वारा यह कार्य की जा रही थी और उसी दौरान हर्षित सिंह और उनके अन्य साथी वहाँ पर आते है और रास्ते के विवाद को लेकर लड़ाई करते है । और उसी में फायरिंग करते है जिसमे कल्लू राय घायल हो जाते है ।

दूसरी प्राथमिकी प्रकाश चौधरी के बयान पर दर्ज कराया गया है। एफआईआर में उन्होंने बतलाया है की हर्षित सिंह एवं उनके अन्य साथी वहाँ पर रास्ता बना रहें थे तभी कल्लू राय, मनोज पाण्डेय सहित इनके अन्य लोग आते है और रास्ता बनाने से रोकते है । Khangaon Balu Ghat shootout बता दें की रास्ता बनाने के बिबाद में दो पक्षों के बीच गोली बारी की गई थी। जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। तीन लोग इस घटना में घायल हो गए थे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular