Thursday, May 2, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरअगिआंवआंगनबाड़ी वर्कर्स के समर्थन में क्या बोले सता पक्ष के विधायक मनोज...

आंगनबाड़ी वर्कर्स के समर्थन में क्या बोले सता पक्ष के विधायक मनोज मंजिल

Manoj Manzil – Anganwadi workers: चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय पर चल रहे आंगनबाड़ी वर्कर्स के अनिश्चितकालिन धरना मे भाकपा माले टीम के साथ पहुंचे अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल ने कहा आपकी सारी मांगें जायज हैं

  • हाइलाइट :-
    • विधायक मनोज मंज़िल बोले आंगनबाड़ी वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी व् वेतनमान तय करे सरकार
    • सेविकाओं का 25,000 और सहायिकाओं का 18,000 रुपये वेतनमान अविलंब तय करे सरकार
    • आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का शोषण बंद करे सरकार,पार्टी इनके आंदोलन के साथ खड़ी है

Manoj Manzil – Anganwadi workers आरा/चरपोखरी: भोजपुर जिला के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय पर चल रहे आंगनबाड़ी वर्कर्स के अनिश्चितकालिन धरना मे भाकपा माले टीम के साथ पहुंचे अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल ने कहा आपकी सारी मांगें जायज हैं,आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का शोषण हो रहा है,काम सरकारी है लेकिन सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं है। हम आपकी आवाज विधानसभा में उठाते रहे हैं,एक बार फिर जोरदार तरीके से उठाएंगे ।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

विधायक ने कहा की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के तेवर के सामने सरकार को झुकना होगा,सरकार को इनकी मांगे अविलंब सुननी चाहिए एवं इनसे वार्ता कर इनकी मांगों को पूरा करना चाहिए। 29 सितंबर से ही धरने पर हैं लेकिन कोई पूछने तक नहीं जा रहा ब्लॉक में।

भाकपा माले के अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स को राज्य सरकार सरकारी कर्मचारी का दर्जा हर हाल मे देना होगा। आंगनबाड़ी सेविकाओं को 25000 रुपये और सहायिकाओं को 18000 रुपये मासिक वेतनमान जब तक सरकार नहीं देती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। जिस तरह आशा बहनों के आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा उसी तरह आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के आंदोलन की मांगों को सरकार को माननी चाहिए।

भाकपा माले चरपोखरी अंचल सचिव महेश सिंह ने कहा की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का शोषण बंद करे सरकार। आंगनबाडी आंदोलन और तेज होगा,पूरी पार्टी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के आंदोलन के साथ खड़ी है, इनके आंदोलन की जीत के लिए पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को सरकारी कर्मी का दर्जा दे और आंगनबाड़ी सेविकाओं को 25,000 और सहायिकाओं का 18,000 रुपये वेतनमान अविलंब तय करे सरकार।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!