Chaitra Navratra के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा, भक्तिमय हुआ माहौल
खबरे आपकी बिहार : आरा शहर तथा पूरे जिले में मंगलवार को कलश स्थापना के साथ चैत नवरात्र (Chaitra Navratra) शुरू हुआ। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन देवी दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। इसके पूर्व घरों एवं मंदिरों में कलश स्थापित किया गया।
इस दौरान कई जगह ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से कलश स्थापना कराई गई। चैत्र नवरात्र को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया। नवरात्र को लेकर कई महिला पुरुष उपवास एवं फलहार पर रहे। नवरात्र को लेकर शहर के बाजारों में फल, फूल, मिट्टी के बर्तन आदि की दुकानों पर खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही।
हालांकि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन को लेकर मंदिरों में पूजा अर्चना नहीं हुई। कई लोग मंदिरों के द्वार से ही मां दुर्गा को नमन कर आगे बढते रहें।