Monday, January 13, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में ठनका गिरने से एक की मौत, मासूम समेत नौ झुलसे

भोजपुर में ठनका गिरने से एक की मौत, मासूम समेत नौ झुलसे

Thunderstorm in Bhojpur-जख्मियों में पांच का सदर एवं चार का जगदीशपुर में कराया जा रहा इलाज

भोजपुर जिले के धनगाई थाना महुरही एवं आयर थाना के श्रीपुर गांव में रविवार की दोपहर की घटना

jay kumar
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
jay kumar
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi

खबरे आपकी Thunderstorm in Bhojpur आरा। भोजपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार की दोपहर ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वही मासूम सहित नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें पांच का सदर अस्पताल एवं चार का जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पहली घटना आयर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में घटी। जहां ठनका गिरने से मडई में बैठे एक मासूम बच्चा समेत नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से पांच लोगों को सदर अस्पताल लाया गया।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
previous arrow
next arrow

जख्मियों में आयर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी महेंद्र राम का 40 वर्षीय पुत्र जनार्दन राम, स्व.तुलसीराम के 60 वर्षीय पुत्र द्वारिका राम, राम पूजन राम का 30 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार राम, उपेंद्र राम का 2 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार, स्व.शिवनाथ राम का पुत्र नंदजी राम, उसका पुत्र जयराम, स्व.रघुनाथ राम का पुत्र हीराजी राम, स्व.रामसकल राम का पुत्र लाल बिहारी राम एवं उसी थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव निवासी दीनदयाल शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र सजन शर्मा है। घायल सजन शर्मा, जनार्दन प्रसाद, द्वारका राम, कमलेश कुमार राम एवं रंजीत कुमार का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। जबकि नंदजी राम, जयराम, हीराजी राम एवं लाल बिहारी राम का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

injured-thunderstorm-in-bhojpur

Thunderstorm in Bhojpur- धनगाई थाना क्षेत्र के महुरही गांव

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

 पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

घायलों के परिजनों ने बताया कि आज दोपहर जब सभी लोग श्रीपुर गांव स्थित खेत में थे। तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए सभी लोग खेत में लगे एक मडई में जाकर छुप गए। उसी दौरान अचानक ठनका उन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया, अगिआंव विधायक मनोज मंजिल एवं पश्चिमी आयर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी भरत सिंह सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली।

दूसरी घटना धनगाई थाना क्षेत्र के महुरही गांव की है। जहां ठनका गिरने से सड़क पर घास लेकर जा रही एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही धनगाई थाना इंचार्ज कंचन कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतका महुरही गांव निवासी विरेंद्र सिंह की 45 वर्षीय पत्नी उषा देवी है। मृतका के पुत्र जोगिंदर ने बताया कि वह आज दोपहर खेत में घाट काटने गई थी। जब वह घास का बोझा सिर पर लेकर वापस घर लौट रही थी। उसी दरमियान अचानक उस पर ठनका गिर पड़ा। बताया जाता है कि मृतका को चार पुत्री मुन्नी, शोभा, दुर्गावती, विजान्ती व तीन पुत्र जोगिंदर, अक्षय लाल एवं ओम प्रकाश है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular