Monday, December 4, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारगांधी मैदान पटना में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद नीतीश ने कहा दिल्ली...

गांधी मैदान पटना में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद नीतीश ने कहा दिल्ली वाला तो केवल अपना प्रचार करता है, 2024 में देश को मिलेगी मुक्ति

Nitish – Gandhi Maidan Patna खबरे आपकी: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद नीतीश ने कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार अगले साल तक प्रदेश के युवाओं को 20 लाख नौकरी और रोजगार के अवसर प्रदान करने का अपना लक्ष्य हासिल कर लेगी। गांधी मैदान में मौजूद मीडियाकर्मियों की तरफ मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब एक बार 2024 में बाद देश को फिर मुक्ति मिल जाएगी तब आजाद रहेगा और जो देखिएगा उसको ठीक ढंग से पहले की तरह छापिएगा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में अगले साल सत्ता में लौटने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्प्णी के बारे में पूछे जाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तो उनके घमंड को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज स्थिति क्या है, लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी है। कोई काम नहीं क्या जा रहा है, कुछ दिन पहले ही तो प्रधानमंत्री ने दरभंगा एम्स को लेकर के झूठ बोला था कि वह खुल गया है।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

Nitish – Gandhi Maidan Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को आने वाले साल में केंद्र में भाजपा सरकार से मुक्ति मिलने की उम्मीद जताई। नीतीश कुमार ने आज स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान बिना किसी नाम लिए कहा कि हम लोग अपने काम में लगे हुए हैं पर दिल्ली वाला तो केवल अपना प्रचार करता है। मीडिया पर कब्जा है… केवल अपने प्रचार में लगा रहता है, काम थोड़े ही करता है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -

Most Popular