Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

Jagdishpur Block: भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी और उप प्रमुख संगीता कुमारी के विरुद्ध 28 पंचायत समिति सदस्यों में से 15 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया है।

  • हाइलाइट :-
    • कमलेश कुमार यादव के नेतृत्व में 28 पंचायत समिति सदस्यों में से 15 सदस्यों ने खोला मोर्चा
    • पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख और उप प्रमुख पर कई आरोप के साथ दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन

आरा: जगदीशपुर प्रखंड (Jagdishpur Block) प्रमुख सविता कुमारी और उप प्रमुख संगीता कुमारी के विरुद्ध 28 पंचायत समिति सदस्यों में से 15 सदस्यों ने दावां पंचायत के भाग संख्या 17 के पंचायत समिति सदस्य कमलेश कुमार यादव के नेतृत्व में प्रमुख और उप प्रमुख पर कई तरह के आरोप लगाते हुए शुक्रवार को प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी (बीपीआरओ) अरुण कुमार को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया है।

अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख और कार्यपालक पदाधिकारी से अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की है। पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख और उप प्रमुख पर आरोप लगाया है कि अपने कार्यकाल के दौरान पंचायती राज अधिनियम के विरुद्ध कार्य किया है। दोनों की कार्यशैली से पंचायत समिति सदस्य नाखुश हैं।

अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले पंचायत समिति सदस्यों में ज्योति देवी, उषा देवी, स्नेहलता गुप्ता, अंशु पाल व वकील सिंह सहित अन्य शामिल हैं। इन सभी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के साथ शामिल मांगों की प्रतिलिपि वरीय अधिकारियों को भेज कर आवश्यक कार्रवाई को कहा है। प्रमुख और उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की पुष्टि करते हुए बीपीआरओ अरुण कुमार ने बताया कि 15 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन दिया है बैठक की तिथि निर्धारण होने के बाद बहुमत सिद्ध करने की प्रक्रिया चलेगी। वहीं प्रमुख और उप प्रमुख ने दावा किया है कि उन्हें बहुमत से ज्यादा पंचायत समिति सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।

- Advertisment -

Most Popular