Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
HomeNewsरास्ट्रीय खबरेंमतदाता बनने के लिए अब 17 प्लस के युवा भी कर सकते...

मतदाता बनने के लिए अब 17 प्लस के युवा भी कर सकते हैं आवेदन

youth voter: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हत्ता तिथि एक जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम आयोग के स्तर पर घोषित कर दिया गया है।

  • हाइलाइट :-
    • भारत निर्वाचन आयोग ने घोषित किया निर्वाचक सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम
    • मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होगा

youth voter खबरे आपकी: निर्वाचक बनने के लिए अब 17 प्लस वर्ष के युवा मतदाता भी निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते है । अब एक वर्ष में निर्वाचक बनने के लिए चार अर्हता तिथियां निर्धारित की गई हैं जिसमें पहला एक जनवरी, दूसरा एक अप्रैल, तीसरा एक जुलाई व चौथा एकअक्टूबर है।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

आवेदक इस संदर्भ में अपना अग्रिम आवेदन दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से ही कर सकते है। निर्वाचक नामावली प्रत्येक तिमाही में अद्यतन की जायेगी और पात्र युवाओं को उस वर्ष की अगली तिमाही में पंजीकृत किया जा सकता है, जिसमें उन्होने 18 वर्ष की पात्रता आयु पूरी कर ली हो।

@khabreapki
@khabreapki

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हत्ता तिथि एक जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम आयोग के स्तर पर घोषित कर दिया गया है।

Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp

निर्वाचन आयोग के अनुसार एकीकृत मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर को,दावे और आपत्ति दाखिल करने की तिथि 27 अक्टूबर से नौ दिसंबर,विशेष अभियान तिथि 28-29 अक्टूबर व 25-26 नवम्बर दावे और आपत्ति का निराकरण की तिथि-26 दिसंबर 2023 निर्धारित है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होगा।

- Advertisment -

Most Popular