Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsमां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

एमएलसी सह ट्रस्ट के अध्यक्ष राधाचरण साह उर्फ सेठ जी ने किया उद्घाटन
आरा। शहर के शीश महल चौक स्थित हरखेन धर्मशाला के भूतल पर सोमवार को मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के कार्यालय का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन एमएलसी सह ट्रस्ट के अध्यक्ष राधाचरण साह उर्फ सेठ जी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, इसी धर्मशाला परिसर में मंदिर का कैंप कार्यालय रहेगा। कार्यालय के संचालन हेतु कंप्यूटर, प्रिंटर, टेबल, कुर्सी, आलमीरा की व्यवस्था कर दी गई है। संचालन के लिए एक ऑपरेटर को रखा गया है। कंप्यूटर के लगने से मंदिर के आय-व्यय समेत अन्य कार्यों में काफी सहूलियत होगी। प्रचार- प्रसार व सहयोग राशि संग्रह में भी काफी मदद मिलेगी। इस मौके पर मां आरण्य देवी मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक भीम सिंह भवेश, सचिव अरविंद पांडेय, कोषाध्यक्ष श्रवन जलान, निर्माण कमेटी के प्रबंधक कुणाल पांडेय, रंगनाथ मिश्रा, आदित्य विजय जैन, जीतू चंद्रवंशी, अभिषेक कुमार उर्फ बबलू सिंह, मीडिया प्रबंधक कृष्ण कुमार, राजू प्रसाद, जीतू चंद्रवंशी, जयशंकर तिवारी, अभिषेक कुमार उर्फ गोलू मिश्र, नवीन प्रकाश, जितू सिंह, राजू पटेल, रितेश चौरसिया, मिथिलेश कुमार कुशवाहा, जितु चौरसिया, मालिक यादव, शत्रुघ्न प्रसाद, पंकज कुमार प्रभाकर, रवि कुमार, संतोष कुमार सिंह, संतोष तिवारी, सन्नी कुमार, रतन प्रताप सिंह, संस्कार कृष्णा सहित कई लोग मौजूद थे।

कृष्ण कुमार
मीडिया प्रबंधक
मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट
भोजपुर, बिहार

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular