Thursday, April 24, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा में पुलिस जवान की पत्नी से एक लाख रुपये की छिनतई

आरा में पुलिस जवान की पत्नी से एक लाख रुपये की छिनतई

Old police line Ara : बाइक सवार झपट्टा मार गैंग के सदस्यों ने दिया घटना को अंजाम

खबरे आपकी Old police line Ara आरा शहर में झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने गुरुवार को पुलिस जवान की पत्नी को निशाना बना डाला। इस दौरान जवान की पत्नी से एक लाख रुपये और मोबाइल उड़ा लिये गये। घटना दोपहर बाद साढ़े तीन बजे पुरानी पुलिस लाइन के पास हुई। पीड़ित महिला बिहिया थाना क्षेत्र के धवरी गांव के जीतेंद्र ओझा की पत्नी रिंकू ओझा है। वह फिलहाल आरा में एमपीबाग-सलेमपुर रोड में रहती है। उसके पति बेगुसराय में पोस्टेड हैं। इस संबंध में रिंकू ओझा द्वारा नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि रिंकू ओझा गुरुवार को कतीरा स्‌थित एसबीआई की शाखा से पैसे निकाल वापस अपने आवास जा रही थी। तभी पुरानी पुलिस स्थित महिला थाने के समीप पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश उसका पैसे वाला बैग व मोबाइल छीन भाग निकले। महिला द्वारा शोर मचाने पर जबतक लोग पहुंचते और बदमाशों का पीछा करते। तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

खिलाड़ी के परिवार को प्रतिमाह 12सौ रुपये की मदद का दिया भरोसा

स्वतंत्रता संग्राम और वीर कुंवर सिंह के वीरता का गवाह है गंगानदी का शिवपुर घाट

आरा जेल के एक बंदी की बातचीत के ऑडियो में कही जा रही हत्या की बात

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular