Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानस्कूल संचालक के आधार व पैन कार्ड पर दूसरे ने हथिया लिया...

स्कूल संचालक के आधार व पैन कार्ड पर दूसरे ने हथिया लिया सर्टिफिकेट फर्जीवाडा़

स्कूल प्रबंधन ने टाउन थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी, जांच शुरू

साइबर सेल द्वारा भी की जा रही मामले की छानबीन


आरा। शहर के एक प्राइवेट स्कूल के संचालक के साथ फर्जीवाडा किये जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान तहत स्कूल संचालक के आधार व पैन कार्ड पर किसी दूसरे द्वारा रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है। मामला तब मामले सामने आया, जब संचालक द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिये एमएसएमई बेवसाइट पर अपना आधार नंबर डाला गया। इसे लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा एसपी से मिल कार्रवाई की मांग की गयी है। प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार की शाम स्कूल संचालक द्वारा अपने प्रतिष्ठान के उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन कराने के लिये एमएसएमई की बेवसाइट पर अपना आधार नंबर डाला। तब उनके आधार नंबर पर किसी अन्य द्वारा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आवंटित मिला। यह सर्फिकेट लॉकडाउन की अवधि में 8 अप्रैल को जारी किया गया है। सर्फिकेट पर मोबाइल व बैंक खाता नंबर को छोड़ सभी सूचनायें गलत है। जबकि उनके द्वारा इससे पहले बेवसाइट पर आवेदन नहीं किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसपी सुशील कुमार के आदेश पर साइबर सेल भी छानबीन में जुटी है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular