Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारबक्सरबीमारी के नाम पर बक्सर के युवक से सवा तीन लाख की...

बीमारी के नाम पर बक्सर के युवक से सवा तीन लाख की ठगी में एक गिरफ्तार

बीमारी के नाम पर बक्सर के युवक से सवा तीन लाख की ठगी में एक गिरफ्तार
नवादा थाना पुलिस की मदद से बक्सर पुलिस ने करमन टोला से ठग को पकड़
मां के कैंसर होने के नाम पर लिया और मौत होने की बात कह लौटाने से किया इंकार
आरा। बीमारी के नाम पर बक्सर के युवक से सवा तीन लाख की ठगी के आरोपित को बक्सर पुलिस ने आरा से गिरफ्तार किया है। आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला निवासी शराफत अली उर्फ गुलाब है। उसे नवादा थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ बक्सर के डुमरांव मेढू़ खां के हाता निवासी फिरदौस जमाल की ओर से फरवरी 2020 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसमें कहा गया था कि भोजपुर के ही शाहपुर थाने के रानीसागर निवासी दोस्त आरिफ हुसैन उर्फ टुनटुन 10 मई 2017 को करमन टोला के शराफत अली और उसके भाई मासूम आलम उर्फ चांद को लेकर उनके घर पहुंचे। तब शराफत अली और उसके भाई द्वारा अपनी मां को कैंसर बीमारी होने की बात कह सवा तीन लाख रुपए की मांग की गयी। इस पर उसने सवा तीन लाख रुपए दोनों को दे दिया। उसमें 2 लाख 40 हजार उनका और 80 हजार रुपए उनके भांजे का था। उस समय दोनों भाइयों द्वारा छह माह में पैसे वापस करने की बात कही गयी थी। लेकिन उसके बाद टालमटोल किया जाने लगा। बाद में मां की मौत हो जाने की बात कह और समय की मांग की गयी। वह समय बीत जाने के बाद पैसे की मांग की गयी, तो दोनों भाइयों ने साफ इनकार कर दिया गया। उसे लेकर शराफत अली उर्फ गुलाब, मासूम आलम उर्फ चांद और आरिफ हुसैन उर्फ टुनटुन के खिलाफ डुमरांव थाने में केस दर्ज कराया गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular