Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारअनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत दो की हालत नाजुक

अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत दो की हालत नाजुक

Jagdishpur bike accident:बक्सर के युवक की भोजपुर में सड़क हादसे में मौत, दो दोस्त जख्मी

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोपाल के बथान के समीप मंगलवार शाम की घटना

ससुराल जाने के दौरान पेड़ से बाइक टकराने से गयी युवक की जान

हादसे में घायल दोनों दोस्तों की हालत काफी नाजुक, पटना रेफर

खबरे आपकी बिहार/आरा। आरा-मोहनियां हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोपाल के बथान बाल के समीप मंगलवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार बक्सर के एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसके दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों की हालत नाजुक बनी है। आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है।

मृत युवक बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र के गिरधर बरांव गांव निवासी बैजनाथ यादव का 35 वर्षीय पुत्र कन्हैया यादव था। वह बेंगलुरू में वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था। घायलों में आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव निवासी सरयू यादव का 24 वर्षीय पुत्र रमुन यादव और प्रवेश यादव का 20 वर्षीय पुत्र गणेश यादव शामिल हैं।

Jagdishpur bike accident:बाइक से दोस्तों के साथ ससुलाल जा रहा था युवक

Jagdishpur bike accident

इधर, हादसे के बाद सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कन्हैया यादव के परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर आया था। मंगलवार की सुबह वह बाइक से अपने ससुलाल जगदीशपुर थाना क्षेत्र दुलौर के बथान जा रहा था।

इसी दौरान वह अपने दोस्तों से मिलने बरनांव गांव चला गया। वहां से देर शाम तीनों कन्हैया के ससुराल जा रहे थे। उसी बीच जगदीशपुर के गोपाल के बथान मुसहर टोली बाल के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें कन्हैया यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गणेश यादव और प्रमोद यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

- Advertisment -

Most Popular