Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतविधायक सहित दो लोगों के पॉकेट से एक लाख छः हजार ले...

विधायक सहित दो लोगों के पॉकेट से एक लाख छः हजार ले उड़े पाकिटमार

आरा।भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना अंतर्गत ज्ञानपुरा गांव में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्वउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ जगदीशपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया व बभनियाव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता हरेराम यादव शहीद जवान चंदन कुमार को श्रद्धांजलि देने उनके गांव ज्ञानपुरा पहुंचे थे।

वीरो की धरती भोजपुर पहूंचे फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर

तेजस्वी यादव के जाने के समय काफी भीड़ थी इस दौरान भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए पाकिटमारों ने विधायक रामविशुन सिंह लोहिया के पॉकिट से एक लाख रुपये जबकि कुसुम्हा गांव में राजद नेता हरेराम यादव के पाकिट से छः हजार रुपये उड़ा लिया।तेजस्वी यादव ज्ञानपुरा के बाद गैस रिसाव पीड़ित परिजनों से मिलने कुसम्हा गांव पहुंचे थे।

राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह संदेश के पूर्व विधायक विजयेन्द्र यादव ने दिया इस्तीफा

विधायक रामविशुन सिंह लोहिया के अनुसार वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ जा रहे थे तभी भीड़ में से किसी ने उनके कुर्ता के नीचे वाले जेब मे रखे एक लाख रुपया उड़ा लिया। जिसमे दो हजार के 50 नोट थे।

शनिवार को रोहतास से भोजपुर जिले में प्रवेश किया था करीब एक लाख टिड्डियों का दल

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular