Tree Plantation : भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के पैगा स्थित फार्म हाउस में रविवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट : Tree Plantation
- बडहरा प्रखंड के पैगा स्थित फार्म हाउस में हुआ वृक्षारोपण
आरा: भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के पैगा स्थित फार्म हाउस में रविवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक आलोक अंजन ने अपनी दादी मां स्व. देवपति देवी के नाम पर आम, जामून, सागवान, महोगनी समेत 20 फलदार एवं छायादार वृक्षो का रोपण किया।
इस मौके पर आलोक अंजन ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, ताकि हमारी धरती हरी भरी रहे। आप सभी वृक्ष लगाकर पुण्य के भागी बने। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की आप प्रत्येक वर्ष एक फलदार या छायादार पौधा अवश्य लगाएं तथा वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण कर प्रकृति के प्रति अपना दायित्व निभाएं।
इस मौके पर कई गण्या मां लोग उपस्थित थे। बता दें की विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत कर पर्यावरण एवं प्रकृति के संरक्षण पर बल दिया था।