Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsनगर में हजारों मकान, लेकिन 2007 से अब तक मात्र 91 भवनों...

नगर में हजारों मकान, लेकिन 2007 से अब तक मात्र 91 भवनों का नक्शा पास

नगर पंचायत शाहपुर के सभी ग्यारह वार्डों में अबतक कुल 91 गृहस्वामियों द्वारा नक्शा पास करवाकर भवन का निर्माण करवाया गया है। तथा अबतक कुल 3,60,988 रू०/- राजस्व प्राप्त हुआ है: कार्यपालक

Shahpur – Buildings Maps: शाहपुर नपं में 2007 से 11 जुलाई 2024 तक मात्र 91 गृहस्वामियों द्वारा नक्शा पास करवाकर भवन का निर्माण करवाया गया

  • हाइलाइट : Shahpur – Buildings Maps
    • कामेश्वर कुमार राज, द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत माँगी गई सूचना से खुलासा

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के नगर पंचायत शाहपुर के सभी ग्यारह वार्डों में 2007 से 11 जुलाई 2024 तक मात्र 91 गृहस्वामियों द्वारा नक्शा पास करवाकर भवन का निर्माण करवाया गया है। बता दें की नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग चार हजार से ज्यादा मकान हैं। लेकिन मात्र 2,261 मकानों का ही होल्डिंग नंबर है, कुछ को छोड़ ये वो मकान है जिनका 2007 के पहले सर्वे हुआ है। वार्ड– 01 में मात्र– 252 होल्डिंग, वार्ड– 02 में मात्र– 203 होल्डिंग, वार्ड– 03 में मात्र -185 होल्डिंग , वार्ड– 04 में मात्र– 244 होल्डिंग, वार्ड– 05 में मात्र– 212 होल्डिंग, वार्ड– 06 में मात्र– 191 होल्डिंग, वार्ड– 07 में मात्र– 190 होल्डिंग, वार्ड– 08 में मात्र- 206 होल्डिंग, वार्ड– 09 में मात्र– 132 होल्डिंग, वार्ड-10 में मात्र– 258 होल्डिंग, वार्ड– 11 में मात्र– 188 होल्डिंग नंबर का निर्धारण नगर पंचायत शाहपुर के द्वारा किया गया है।

Republic Day
Republic Day

होल्डिंग पंजी में नाम नहीं, बैगर नियम प्रक्रिया के होल्डिंग रसीद निर्गत

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इधर, शाहपुर नपं में 2007 से 11 जुलाई 2024 तक मात्र 91 गृहस्वामियों द्वारा नक्शा पास करवाकर भवन का निर्माण को लेकर जानकारों का मानना है कि बैगर नक्शा के शाहपुर नगर क्षेत्र में हजारों मकान बने है और अभी भी बन रहें है। 2007 के बाद कई लोगों ने बिना नक्शा के बने भवन का होल्डिंग रसीद भी कटा लिया है। इसमें कई पार्षद भी शामिल है। होल्डिंग पंजी में नाम नहीं होने के बावजूद कई लोगों ने चुनाव लड़ने हेतु अपने नाम से नया होल्डिंग रसीद कटाया है। जबकि धरातल पर स्थिति कुछ और ही है। बड़े पैमाने पर हुई इस गड़बड़ी की जांच होने पर एक बड़े गोरखधंधा का पर्दाफाश हो सकता है। वही कई पार्षदों की सदस्यता खतरे में पड़ सकती है।

कामेश्वर कुमार राज, द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत माँगी गई सूचना

नगर पंचायत शाहपुर के सभी ग्यारह वार्डो में सन् 2007 से लेकर अबतक कुल कितने गृहस्वामियों द्वारा नक्शा पास करवाकर भवन का निर्माण करवाया गया है। तथा अबतक कितना राजस्व प्राप्त है। हुआ है। पुरा नियमावली सहित विस्तारपूर्वक सत्यापित सूचना देने की कृपा करें! तथा यह भी बताने की कृपा करें कि कुल कितने लोगो द्वारा अबतक बिना नक्शा पास करवाये वगैर ही भवन का निर्माण करवा लिया गया है!

नगर पंचायत शाहपुर के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दिया गया जबाब

नगर पंचायत शाहपुर के सभी ग्यारह वार्डों में अबतक कुल 91 गृहस्वामियों द्वारा नक्शा पास करवाकर भवन का निर्माण करवाया गया है। तथा अबतक कुल 3,60,988 रू०/- राजस्व प्राप्त हुआ है।

बता दें की सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत माँगी गई सूचना में आरटीआई कार्यकर्ता कामेश्वर कुमार राज द्वारा मांगी गई सूचना अबतक बिना नक्शा पास करवाये वगैर ही कितने भवनों का निर्माण करवा लिया गया है। इसका जबाब इसमें छुपा लिया गया है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular