शहर से सटे नवादा थाना के बहिरो की शुक्रवार की घटना
प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
आरा। शहर में लॉकडाउन के कारण अन्य काम धंधे भले बंद हो, पर साइबर फ्रॉड का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इस धंधे से जुड़े फ्रॉड अक्सर लोगों को चूना लगा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को कार्ड चालू करने के नाम पर एक शख्स के खाते से करीब 35 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी। इसे लेकर शहर से सटे नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी सागर कुमार द्वारा स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
अवकाश प्राप्त कमांडेंट सह समाजसेवी हीरालाल ओझा ने संवेदक पर कारवाई की मांग की
उसमें कहा गया है कि एक मई को उसके मोबाइल पर कॉल आयी। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका बजाज फाइनांस का कार्ड ब्लॉक है। कार्ड अनब्लॉक करना है? इस पर उसने हां कहा तो एक लिंक भेजा और उसे ओपन करने को बोला। लिंक ओपन करते ही उसके खाते से 24 हजार 931रुपये कट गये। उसके बाद फोन काट दिया, तो कहा गया कि ऐसा करने पर वह पैसे फंस जायेंगे। इससे डर कर उसने पिन कोड डाल दिया। उसके बाद उसके खाते से फिर 9 हजार 991 रुपये कट गये। पुलिस मामले की जांच व उस मोबाइल नंबर को खंगाल रही है।