Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यसदर अस्पताल में युवक समेत दो लोगों के टूटे पैर का हुआ...

सदर अस्पताल में युवक समेत दो लोगों के टूटे पैर का हुआ ऑपरेशन

सदर अस्पताल में युवक समेत दो लोगों के टूटे पैर का हुआ ऑपरेशन
चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने किया ऑपरेशन
सी-आर्म मशीन की सहायता से हुआ ऑपरेशन
आरा। सदर अस्पताल के ओटी में बुधवार को युवक समेत दो लोगो के टूटे पैर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता द्वारा सी-आर्म मशीन की सहायता से दोनों मरीजो के टूटे पैर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी बुद्धू मुसहर के 18 वर्षीय पुत्र गरीबा मुसहर का हादसे में दाहिने पैर के नीचे की हड्डी टूट गई थी, उसे इलाज के लिए 15 जुलाई को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां उसे ऑपरेशन करने की सलाह दी गई। आज उसका सदर अस्पताल में ही ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है। चिकित्सक ने बताया कि एक अन्य मरीज कृष्णगढ़ के कान्हा छपरा गांव निवासी सुनील यादव के दोनों पैर की हड्डी टूट गई थी। वह 9 जुलाई से सदर अस्पताल में भर्ती था। उसका भी सी-आर्म मशीन की सहायता से ऑपरेशन किया गया। उस ऑपरेशन के दौरान उसके पैर की हड्डी का नेलिंग किया गया। दोनों ऑपरेशन में मूर्छक की भूमिका में डॉ.जितेंद्र नाथ मिश्रा मौजूद रहें।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular