Mirganj-खानकाह कमेटी ने जायरिनो को घर में ही कुरान की तिलावत करने का दिया निर्देश
खबरे आपकी आरा। बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर के मीरगंज स्थित रूहानी व मरकजी खानकाह फरिदीया में सुल्तानुल माशाऐख हाफिज शाह मोहम्मद फरीदउद्दीन आरवी रहमतुल्ला अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन इस साल भी पीरे तरीकत अलहाज अब्दुस सलाम साहब की सरपरस्ती में 3 और 4 सितंबर को आयोजित होगा।
पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह
अगामी 3 सितंबर (शुक्रवार) को बाद नमाज, असर परचम कुशाई, बाद नमाज मगरिब, महफिले मिलाद ए पाक और ऐशा के नमाज के बाद चादरपोशी का कार्यक्रम होगा। 4 सितंबर (शनिवार) को सुबह साढे 6 बजे भलुहीपुर स्थित मजार पर चादरपोशी होगी। सुबह 8 बजे खानकाह फरीदीया मीरगंज आरा में कुरानखानी होगी। उसके बाद कुल और फातेहा का कार्यक्रम होगा।
पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा
Mirganj-खानकाह की कमेटी ने कहा है के उर्स के मौके पर बाहर से आने वाले तमाम मुरीदीन जायरीन हजरात अपने-अपने घरों पर कुरान की तिलावत करें। खानकाह के कमेटी ने कहा कि आरा और आसपास से उर्स के मौके पर आने वाले तमाम मुरीदीन जायरीन हजरात बुजुर्गों का फैज हासिल करने के लिए फातिहा पढ़कर अपने-अपने घर वापस हो जाए। उर्स के मौके पर औरतों को आने की सख्त मनाही है।
पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल