Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsराज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

PACS Election: राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा अधिसूचना के साथ-साथ कहा गया है कि कोरोनावायरस का ध्यान रखते हुए निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग रखा जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 700 मतदाताओं के स्थान पर 450 मतदाताओं पर मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है।

  • हाइलाइट :-
    • पैक्स चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, शाहपुर नपं में 30 जनवरी को होगा मतदान
    • शाहपुर नगर पंचायत पैक्स में सदस्य मतदाताओं की कुल संख्या 1302

PACS Election शाहपुर/आरा: राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा शाहपुर नगर पंचायत कृषि सहयोग साख समिति(पैक्स) के अध्यक्ष पद एवं कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए चुनाव हेतु सूचना जारी कर दी गई। जिसके तहत पैक्स चुनाव के लिए 16 जनवरी से 18 जनवरी के बीच अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। जबकि 19 व 20 जनवरी को अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।

इसके साथ ही 23 जनवरी को उम्मीदवारों की नामांकन वापसी व उनके प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। इसके पश्चात प्राधिकार के निर्देशानुसार 30 जनवरी को सुबह 7:00 बजे से 4:30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान के तुरंत बाद मतों की गणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।

राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा अधिसूचना के साथ-साथ कहा गया है कि कोरोनावायरस का ध्यान रखते हुए निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग रखा जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 700 मतदाताओं के स्थान पर 450 मतदाताओं पर मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही साथ मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन और मास्क की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से की जाएगी। शाहपुर नगर पंचायत पैक्स में सदस्य मतदाताओं की कुल संख्या 1302 है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular