Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsअन्य राज्य26 जुलाई से अन्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

26 जुलाई से अन्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

Passenger special trains-पूर्व मध्य रेल द्वारा 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलाने का लिया निर्णय

बरौनी से पटना एवं दानापुर तथा आरा एवं सासाराम के मध्य मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

Republic Day
Republic Day

हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी जानकारी

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

खबरे आपकी पटना/हाजीपुर/आरा। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों (Passenger special trains) की पुनर्बहाली के क्रम में वर्तमान मे चलायी जा रही पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अलावे 26 जुलाई, 2021 से बरौनी से पटना एवं दानापुर तथा आरा एवं सासाराम के मध्य 03 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है।

पढ़ें- शिक्षा के जरिए ही जनसंख्या-नियंत्रण संभव,कानून लाकर तो हम बागी तैयार कर बैठेंगे

  • 03284 पटना-बरौनी मेमू: 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 26 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.25 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।
  • 03283 बरौनी-पटना मेमू: 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेजर स्पेशल दिनांक 26 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 14.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.20 बजे पटना पहुंचेगी।
  • 03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशलः 03217 बरौनी-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 27 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी से 05.00 बजे खुलकर 09.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • 03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशलः 03218 दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 26 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन दानापुर से 17.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.10 बजे बरौनी पहुंचेगी।
  • 03672 सासाराम-आरा डेमू स्पेशल: 03672 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन सासाराम से 11.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.20 बजे आरा पहुंचेगी।
  • 03673 आरा-सासाराम डेमू स्पेशल : 03673 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन आरा से 15.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 18.25 बजे सासाराम पहुंचेगी।

Passenger special trains इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्ववत् रहेगा । यात्रीगण परिचालन से जुड़ी समस्त सूचनाएं एनटीईएस अथवा 139 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं।

पढ़ें- राजद नेता मनोज यादव सहित दो को बोलेरो ने मारी ठोकर,एक की मौत

Passenger special trains
26 जुलाई से पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

पढ़ें- आरा शहर के विष्णु नगर से एक जून को अगवा की गयी थी फौजी की बेटी-पुलिस तफ्तीश

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular