Wednesday, November 6, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरापटना-बिहटा मेट्रो ट्रेन का आरा तक हो सकता है विस्तार

पटना-बिहटा मेट्रो ट्रेन का आरा तक हो सकता है विस्तार

पटना-बिहटा मेट्रो ट्रेन चलाने की महात्वाकांक्षी परियोजना का आरा तक विस्तार होने की संभावना है। इसको लेकर आरा शहर की महापौर इंदु देवी ने सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को प्रतिदिन देकर विस्तारीकरण की मांग की है।

Ara Metro: पटना-बिहटा मेट्रो ट्रेन चलाने की महात्वाकांक्षी परियोजना का आरा तक विस्तार होने की संभावना है। इसको लेकर आरा शहर की महापौर इंदु देवी ने सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को प्रतिदिन देकर विस्तारीकरण की मांग की है।

  • हाइलाइट : Ara Metro
    • आरा की महापौर इंदु देवी ने सूबे के डिप्टी सीएम को प्रतिवेदन देकर की मांग
    • आरा शहर के विकास को लेकर नगर निगम अंतर्गत अन्य बारह योजनाओं से संबंधित दिया ज्ञापन

Ara Metro आरा: पटना-बिहटा मेट्रो ट्रेन चलाने की महात्वाकांक्षी परियोजना का आरा तक विस्तार होने की संभावना है। इसको लेकर आरा शहर की महापौर इंदु देवी ने सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को प्रतिदिन देकर विस्तारीकरण की मांग की है। इसके अलावे 12 अन्य योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन डिप्टी सीएम को प्रतिवेदन दिया है।

Design 3 (2)
diwali

महापौर इंदु देवी ने नगर निगम अनर्गत अतिआवश्यक योजनाओं का कार्यान्वयन से संबंधित जो प्रतिवेदन दिया है। उनमें प्रमुख रूप से पटना-बिहटा मेट्रो ट्रेन का आरा तक विस्तारीकरण की मांग है। इसके अलावे शहर की 12 अन्य अति आवश्यक योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित प्रतिवेदन सुबे के डिप्टी सीएम को सौंपा है।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

उनमें शहर के अहिरपुरवा मोड़ से बलुवहिया होते हुए मोती टोला मोड तक पीसीसी पथ निर्माण, सब्जी मंडी रोड (बक्शु बाबा) से सिडिंकेट होते हुए शीशमहल चौक तक पथ निर्माण, गोपाली चौक (घंटा घर) से धर्मन चौक होते हुए टाउन थाना तक एवं टाउन थाना से जैन स्कूल होते हुए सुभाष बंद बोस की मूर्ति तक पीसीसी पथ निर्माण।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

कलक्ट्रीएट घाट की मरम्मति उडाही, सौन्दर्यीकरण, लाईटिंग, फव्वारा एवं नौकायान, वार्ड संख्या-43 में मिथलेश कुमार के घर से अनाईठ पुल होते हुए वार्ड संख्या-44 स्थित वृद्धजन आश्रय स्थल तक पथ निर्माण कार्य, पीर बाबा (लाल पैथोलैब) से लेकर डीएम कोठी होते हुए कृषि भवन होते हुए त्रिभुवानी कोठी (रेलवे स्टेशन) रोड तक ब्लैक टॉप कार्य, जज कोठी मोड से केजी रोड होते राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय तक ब्लैक टॉप कार्य।

कृषि भवन से लेकर आरा सदर ब्लॉक कार्यालय होते हुए तीन मुहान (बजाज शो रूम) तक ब्लैक टॉप कार्य, शिवगंज शीतल टोला मोड़ से सरदार पटेल मुख्य बस पड़ाव तक पीसीसी रोड निर्माण, नवादा थाना के पीछे स्थित तालाब का सौन्दर्गीकरण कार्य, टाउन थाना के पीछे आम्रपाली मार्केट स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य, पावरगंज स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य, अनाईठ स्थित बड़की मुसहर टोली के पास पोखर तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य एवं टाउन थाना से लेकर नाला मोड़ तक पथ का निर्माण है।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!