Monday, December 4, 2023
No menu items!
HomeNewsअगली तारीख पर डीएम भोजपुर मुआवजा राशि का चेक लेकर हाजिर हो..

अगली तारीख पर डीएम भोजपुर मुआवजा राशि का चेक लेकर हाजिर हो..

High Court – DM Bhojpur: पटना हाइकोर्ट ने घर तोड़े जाने के मामले में भोजपुर डीएम को मुआवजा राशि के चेक के साथ हाजिर होने का दिया आदेश

खबरे आपकी: बगैर किसी प्रक्रिया के घर तोड़े जाने के मामले पर नाराजगी जताते हुए पटना हाइकोर्ट ने भोजपुर डीएम को मुआवजा राशि के चेक के साथ हाजिर होने का आदेश दिया है । जस्टिस मोहित कुमार शाह ने रमाकांत सिंह की याचिका पर सुनवाई की। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता गोपाल कृष्ण मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि बगैर किसी आदेश के याचिकाकर्ता का घर तोड़ दिया गया।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

उनका कहना था कि भोजपुर जिला के गड़हनी सीओ ने बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए घर को तोड़ दिया। इसके बाद पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद भोजपुर डीएम ने मामले की जांच कराई। जांच के बाद हाई कोर्ट के आदेश पर डीएम ने गड़हनी के सीओ को निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ आरोप गठन कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई।

उनका कहना था कि कोर्ट के आदेश पर भोजपुर डीएम ने मकान तोड़े जाने को लेकर क्षतिपूर्ति का आंकलन कर मुआवजा राशि देने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया। क्षतिपूर्ति राशि का आकलन करने के बजाय कमेटी ने अपने रिपोर्ट में कहा कि गैर मजरूवा आम जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण किया गया था, जिसे सीओ के आदेश से हटा दिया गया। याचिकाकर्ता किसी प्रकार का क्षतिपूर्ति मुआवजा पाने का हकदार नहीं है।

@khabreapki
@khabreapki

High Court – DM Bhojpur: कोर्ट ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि बगैर किसी आदेश के किसी का घर तोड़ा नहीं जा सकता। चाहे वह गैरमजरूआ जमीन पर ही क्यों ना बना हो। कोर्ट ने पांच सदस्य कमेटी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश डीएम, भोजपुर को दिया। साथ ही अगली तारीख पर डीएम को क्षतिपूर्ति का आकलन कर मुआवजा राशि का चेक लेकर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया। मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 11 सितंबर, 2023 को तय की गई।

- Advertisment -

Most Popular