Sunday, May 19, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा में माहौल शांतिपूर्ण, भोजपुर पुलिस द्वारा अफवाह न फैलाने की अपील

आरा में माहौल शांतिपूर्ण, भोजपुर पुलिस द्वारा अफवाह न फैलाने की अपील

Peaceful atmosphere in Ara: बिहार के आरा शहर में गुरुवार की देर रात चेहल्लुम के मौके पर निकाले जा रहे ताजिया जुलूस पर पथराव कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। अचानक ईंट-पत्थर चलने से जुलूस में शामिल लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए मामला शांत करा दिया गया। पत्थर लगने से दो लोगों को चोट आई है। वहीं, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले में सभी जगह चेहल्लुम और जन्माष्टमी के जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाले गए। मगर आरा के नगर थाना इलाके में जब चेहल्लुम का ताजिया जुलूस समाप्ति की ओर था। तभी शीश महल चौक पर एक घर के ऊपर से दो भाइयों ने दो-तीन ईंटें नीचे फेंक दी। इससे जुलूस में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों ने तुरंत वरिष्ठ पदाधिकारियों को सूचना दी और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।

Election Commission of India
Election Commission of India

इसके बाद एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत माहौल पर काबू पाया गया। एसपी ने बताया कि इस दौरान किसी प्रकार की कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है। केवल एक व्यक्ति को माथे पर चोट लगी है और एक अन्य को हाथ पर ईंट लगी। पुलिस ने पथराव करने वाले दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा भीड में से भी कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर चलाए, उन्हें भी सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित किया जा रहा है। सांप्रदायिक माहौल न बिगड़े इसके लिए शीश महल चौक पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने सभी लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है। माहौल शांतिपूर्ण है। Peaceful atmosphere in Ara

बता दें की ये पूरा विवाद आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल चौक पर हुआ। जहां गुरुवार रात एक ज्वेलरी दुकान की छत से असामाजिक तत्वों ने नीचे खड़ी महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया। इसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दूसरे तरफ से भी पत्थरबाजी होने लगी। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

पत्थरबाजी के दौरान ताजिया जुलूस देखने आईं महिलाएं, बच्चे सहित सभी लोग दौड़कर इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते आसपास के इलाके में सन्नाटा छा गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों का आक्रोश भड़क उठा।

घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर डीएम राज कुमार, एसडीएम ज्योति नाथ सहदेव, एसपी प्रमोद कुमार और एएसपी चंद्र प्रकाश मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि अभी स्थिति सामान्य है। वहीं मामूली रूप से घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया।

चेहल्लुम के मौके पर गुरुवार की रात शहर के कई इलाकों से ताजिया जुलूस निकाला गया था। जिसे देखने के लिए शहर के सभी जगहों की महिलाएं, बच्चे और अन्य लोग शीश महल चौक पर इकट्ठे हुए थे। जैसे ही ताजिया जुलूस शीश महल चौक होते हुए गोपाली चौक की ओर बढ़ रहा था। उसी दौरान शीश महल चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान की छत से असामाजिक तत्वों ने पहले झंडा दिखाया, उसके बाद ताजिया जुलूस के ऊपर पथराव कर दिया।

इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार रात ताजिया जुलूस समाप्त होने वाला था और सब शांतिपूर्ण चल रहा था। जैसे ही ताजिया जुलूस शीश महल चौक पहुंचा और जुलूस खत्म होने की कगार पर था। तभी शीश महल चौक पर स्थित एक ज्वेलर्स की छत के ऊपर कुछ लड़के थे। उन्होंने ताजिया जुलूस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही हमारा पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। साथ ही सभी ताजिया जुलूस यहां से विसर्जन के लिए चले गए।

एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा उन लोगों को चिह्नित किया जारहा है, सीसीटीवी और मोबाइल वीडियो के आधार पर उनकी पहचान कर रही है। जिसने भी पत्थरबाजी की उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि इसमें जो भी लोग शामिल होगें उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!