Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
Homeराजनीतकभी अटल जी व आडवाणी जी के साथ बैठते थे पूर्व सांसद...

कभी अटल जी व आडवाणी जी के साथ बैठते थे पूर्व सांसद आनंद मोहन

Anand Mohan Arrah: आरा के कार्यक्रम में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरी रिहाई के लिए कानून बदला। अब देश के गृह मंत्री मुझे जेल भेजने के लिए संसद में कानून बना रहे हैं। हम जेल जाने से नहीं डरते। भाजपा देश के इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रही है। हिंदुत्व के नाम पर देश को बांटने की कोशिश हो रही है। नीतीश कुमार की पहल से भाजपा और उसके सहयोगियों की बेचैनी बढ़ गई है।

पूर्व सांसद ने कहा हम 23 नवम्बर को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करने जा रहे हैं। उन्हें कड़ा जवाब देंगे। आनंद मोहन वही है, जो अटल जी व आडवाणी जी के साथ बैठते थे। मुरली मनोहर जोशी सम्मान देते थे। मैने बीजू पटनायक, जार्ज फर्नांडिस के साथ एनडीए को ताकत दिया है।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

आनंद मोहन, गुरुवार को नागरी प्रचारिणी सभागार (Anand Mohan Arrah) में जन संवाद सम्मान समारोह में बोल रहे थे। शिवहर के राजद विधायक चेतन आनन्द ने कहा कि सुशील मोदी ने रिहाई की मांग की और जब नीतीश कुमार और तेजस्वी की सरकार ने रिहा किया, तो घेरने की साजिशें रची।

@khabreapki
@khabreapki
- Advertisment -

Most Popular