Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsशर्मनाक: महिला को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, दो गिरफ्तार

शर्मनाक: महिला को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, दो गिरफ्तार

Patria village – Woman tortured: डायन बताकर बिजली के खंभे में बांधकर महिला की पिटाई का वायरल विडियो के अनुसार खंभे में बंधी महिला छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन गांव के लोग तमाशा देखते रहें । मामला भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के पतरिया गांव का है। Patria village – Woman tortured: घटना की सूचना मिलने पर त्वरित गति से घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला को भीड़ से निकाला और पीड़ित महिला के बयान पर दो आरोपीतों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिनों पहले गांव के कमल किशोर सिंह के एक बेटी और एक भतीजे की अचानक मौत हो गई। इसके बाद उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने लगी। कमल किशोर सिंह को शक है कि पतरिया गांव की बुजुर्ग महिला ने तंत्र-मंत्र किया है। इसके बाद दबंग परिवार ने दोपहर में बुजुर्ग महिला को चिलचिलाती धूप में सड़क किनारे बिजली के खंभे में बांध दिया। फिर बेरहमी से पिटाई की।

Republic Day
Republic Day

ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने कारवाई कर दो लोगों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शिवेंद्र कुमार के अनुसार महिला के पुत्र ने कमल किशोर सिंह सहित उनके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वीडियो के आधार पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular