Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरAgiaonऑटो पलटने से शादी में भाग लेने जा रहे युवक की मौत,...

ऑटो पलटने से शादी में भाग लेने जा रहे युवक की मौत, पांच लोग जख्मी

पवना थाना क्षेत्र के पावर मोड़ के समीप बुधवार की शाम की घटना

  • Pavana Thana  हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • पवना थाना क्षेत्र के पावर मोड़ के समीप बुधवार की शाम की घटना
    • संदेश स्थित मंदिर में जा रहे थे परिवार के लोग, रास्ते में हो गया हादसा
    • इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

आरा। पवना थाना (Pavana Thana) क्षेत्र के पवार मोड़ के समीप बुधवार की शाम एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी। उसमें शादी समारोह में भाग लेने जा रहे एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसकी बुआ और चचेरी बहन समेत पांच लोग जख्मी हो गए। ऑटो चालक भी चोटिल हुआ है। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है। मृत युवक चौरी थाना क्षेत्र के कोसियर गांव निवासी काशीनाथ सिंह का 46 वर्षीय पुत्र फुदेना प्रसाद था। घायलों में उसकी बुआ लीलावती देवी,चचेरी बहन सुगंती देवी,चाची शिवकुमारी देवी और चालक समेत दो अन्य लोग शामिल हैं।

पढ़ें :- पवना बवाल कांड – तीन घंटे तक पुलिस और पब्लिक में होती रही जोर-आजमाईस

चचेरे भाई राज कुमार ने बताया कि उसके चचेरे चाचा नागेंद्र ततवा की नतिनी पार्वती की शादी संदेश गांव स्थित मंदिर में हो रही थी। उसी में शामिल होने सभी लोग गांव से ऑटो रिजर्व कर संदेश जा रहे थे। उसी दौरान पवार मोड़ के समीप ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें सभी लोग जख्मी हो गए।‌ ऑटो के नीचे दबने से उनका चचेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उन्हें इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी ले जाया जा रहा था। तभी उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। गड़हनी पीएचसी पहुंचने पर डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। तब उनके शव को आरा सदर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर सदर अस्पताल में तैनात पुलिस पदाधिकारी की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

पढ़ें :- पवना गोलीकांड का खुलासा : अनैतिक यौन दुराचार में मारी गोली

बताया जा रहा है कि युवक अपने पांच भाई और दो बहनों में दूसरे स्थान पर थे। उसके परिवार में मां अवंतो कुंवर, पत्नी कृष्णामणि देवी, पुत्र विशाल कुमार, राहुल कुमार और पुत्री नंदनी कुमारी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां,पत्नी और बच्चों समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। उधर, हादसे और मौत के बाद शादी का माहौल भी फीका हो गया।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular