आरा के नए सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव (Vaibhav Srivastava) ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से आसन्न विधानसभा चुनाव संपन्न कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। इसको लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को संदेश प्रखंड क्षेत्र का जायजा भी लिया गया।
आरा के नए सदर एसडीओ ने कहा वाहन चेकिंग के साथ-साथ अब चलाया जाएगा मास्क चेकिंग के लिए अभियान
नवादा थाना क्षेत्र की बाजार समिति स्थित एक नवनिर्मित मकान से देसी रिवाल्वर गोली व तीन बाइक बरामद
वे शुक्रवार को “खबरे आपकी” से बातचीत के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने (Vaibhav Srivastava) कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए भी पहल किया जाएगा। शहर व आसपास के इलाके में वाहन चेकिंग के साथ-साथ अब मास्क चेकिंग के लिए अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि हाल में ही 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वैभव श्रीवास्तव (Vaibhav Srivastava) को आरा सदर का एसडीओ बनाया गया है।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
विधायक और सांसद दोनों ने ग्रामीणों के साथ अन्याय किया है-अक्षयलाल
हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है
BJP प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी सुरेश रुंगटा एवं जिला प्रभारी कृष्ण मोहन का आरा में स्वागत