Tarari Assembly जनसम्पर्क कार्यक्रम में सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन
सहार। Tarari Assembly तरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पांडेय का सघन जनसंपर्क अभियान सहार प्रखंड के दर्जनों गांव में रविवार को हुआ। जनसंपर्क के दौरान सभी वर्ग के लोगों ने सुनील पांडेय को माला पहनाकर स्वागत किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने कहा कि सुनील पांडेय के कार्यकाल में आजादी के बाद पहली बार विकास कार्य दिखा था, जिसके कारण क्षेत्र के लोग उन्हें विकास पुरुष के नाम से जानते हैं। लेकिन पिछले 5 सालों में विकास कार्य और अवरुद्ध हो गया तथा जो विकास होने चाहिए थे, वो ठप्प पड़ गए।
People of Tarari Assembly will create history: Sunil Pandey
हर व्यक्ति को रोजगार के लिए सहार प्रखण्ड क्षेत्र को औधोगिक क्षेत्र बनाना लक्ष्य
Tarari Assembly विभिन्न जगहों पर आयोजित सभाओं में सुनील पांडेय ने फिर एक बार अपनी विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि जब भी मुझे मौका मिला मैंने क्षेत्र का विकास किया है। वही बिना जनप्रतिनिधि बने भी मैंने हमेशा जनता जनार्दन की सेवा की है एवं उनके सुख-दुख में साथ रहा है। इन्होंने लोगो से कहा कि इस बार मैं जनता की मांग पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य सहार क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र बनवाना है। ताकि क्षेत्र की प्रत्येक जनता को रोजगार मिल सके, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में हमने कभी भी भेदभाव नहीं किया है। हमने हमेशा अपने क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति कायम करने हेतु काम किया है। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
शारदीय नवरात्र शुरु, माहौल हुआ भक्तिमय,घरों एवं मंदिरों में हुई कलश स्थापना
भाजपा नेता स्व: विशेश्वर ओझा के पुत्र होने के कारण शाहपुर में ज्यादा प्रभावित कर रहे राकेश ओझा
आरा में डायग्नोस्टिक रिसर्च एंड सेंटर का हुआ उद्घाटन,मरीज को सही समय में मिलेगा रिपोर्ट
डीएम एवं एसपी ने सहार, तरारी, पीरो एवं जगदीशपुर प्रखंड का किया भ्रमण,विधि व्यवस्था का लिया जाएजा
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला