Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराशोधार्थी रमेश कुमार के पीएचडी की हुई मौखिकी परीक्षा

शोधार्थी रमेश कुमार के पीएचडी की हुई मौखिकी परीक्षा

Ramesh Kumar Researcher: उनके शोध का विषय "रोहतास जिला के विकास योजना में मानव संसाधन का योगदान: एक भौगौलिक अध्ययन" था।

Ramesh Kumar Researcher: उनके शोध का विषय “रोहतास जिला के विकास योजना में मानव संसाधन का योगदान: एक भौगौलिक अध्ययन” था।

  • हाइलाइट :- Ramesh Kumar Researcher
    • वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में आयोजित हुई मौखिकी परीक्षा

आरा: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में शुक्रवार को शोधार्थी रमेश कुमार के पीएचडी की मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई। उनके शोध का विषय “रोहतास जिला के विकास योजना में मानव संसाधन का योगदान: एक भौगौलिक अध्ययन” था।

उनके शोध निर्देशक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के प्रोफेसर (डॉ.) नरेन्द्र प्रताप पालित थे। वहीं वाह्य परीक्षक बी.आर.ए.वी. विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर भूगोल विभाग के पूर्व विभागध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राम प्रवेश यादव थे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस मौके पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. ललित सागर, प्रो. डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. रत्नेश शुक्ला, डॉ. अंबरीश कुमार रॉय, डॉ. फौजीया रहमान, डॉ. ज्योति जी, डॉ. सदफ मौजूद रहें। वहीं खुली मौखिकी में डॉ. मुन्ना कुमार ज्योति, डाॅ. कृष्ण कुमार, पत्रकार राणा अमरेश, अनिल कुमार त्रिपाठी, आशुतोष जी पांडेय, अधिवक्ता विजय भारती, धनेश कुमार सिन्हा एवं कुमार विकेश आदि उपस्थित रहें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular