Monday, July 14, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारपिकअप ने बाइक सवार नाना-नाती को मारी ठोकर- जख्मी

पिकअप ने बाइक सवार नाना-नाती को मारी ठोकर- जख्मी

जख्मी नाती का सदर अस्पताल में कराया जा रहा ईलाज

घटना से आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़कर पीटा

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुटी

टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा के समीप मंगलवार की सुबह घटी घटना

आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा के समीप मंगलवार की सुबह पिकअप ने बाइक सवार नाना-नाती को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक से दोनों गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर

Treating-doctor.jpg
Treating-doctor.jpg

हत्या की जांच करने पहुंचे एसपी- परिजनों को दिया आश्वासन

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप के चालक को दबोच लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी।जानकारी के अनुसार जख्मियों में बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी शिवबदन सिंह एवं उनका दस वर्षीय नाती अंश कुमार सिंह है। इस हादसे में अंश कुमार सिंह का बायां पैर घुटने से नीचे बुरी तरह लहूलुहान हो गया है। स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

आरा में पब्लिक और पुलिस में झड़प-थाना इंचार्ज समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular