Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी में मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी, तीन...

शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी में मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी, तीन महिला समेत चार मजदूर की मौत

कारनामेपुर ओपी अंतर्गत माधवपुर (पिपरी) गांव में काम करने गए थे सभी मजदूर

Shahpur Ranisagar: आरा-बक्सर फोरलेन पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी के समीप अनियंत्रित होकर मजदूरों से भरी गाड़ी पलट गई।

  • हाइलाइट :- Shahpur Ranisagar
    • कारनामेपुर ओपी अंतर्गत माधवपुर (पिपरी) गांव में काम करने गए थे सभी मजदूर
    • बिलौटी मोड़ स्थित डायवर्सन के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई

आरा/शाहपुर: आरा-बक्सर फोरलेन पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी के समीप अनियंत्रित होकर मजदूरों से भरी गाड़ी पलट गई। इस हादसे में गाड़ी पर सवार तीन महिला समेत चार मजदूर की मौत हो गई, जबकि पिकअप पर सवार एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी मजदूर शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत माधवपुर (पिपरी) गांव में काम करने गए थे। शनिवार की देर रात जब गाड़ी पर सवार होकर सभी मजदूर वापस लौट रहे थे. उस दौरान बिलौटी मोड़ स्थित डायवर्सन के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का मची रही। वही, घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी जख्मी मजदूरों को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में बक्सर जिला के सिकरौल थाना क्षेत्र के डफाडीह टोला गांव निवासी रमुन राम की 51 वर्षीय पत्नी सीता सुंदरी देवी, नागा राम की 45 वर्षीया पत्नी मंगरी देवी, बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी शिव कुमार राम की 55 वर्षीय पत्नी राम दुलारी देवी, रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के बीसी खुर्द गांव निवासी चिजू राम की 35 वर्षीय बेटे सरोज कुमार शामिल है।

घायल मजदूर शिव बचन राम ने बताई पूरी बात

वहीं, जख्मी मजदूर शिव बचन राम ने बताया कि सभी मजदूर शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत माधवपुर (पिपरी) गांव में काम करने गए थे। शनिवार की देर रात जब गाड़ी पर सवार होकर सभी मजदूर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान बिलौटी मोड़ स्थित डायवर्सन के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सभी मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि जख्मियों में आधा दर्जन लोगों का इलाज के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया और बाकी आधा दर्जन लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

इसके बाद शाहपुर थाना की पुलिस ने तीन मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया और एक मृतका के शव का पोस्टमार्टम पटना के पीएमसीएच में कराया गया।

पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर, भोजपुर के हिन्दी ब्रेकिंग न्यूज

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular