Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर के तेंदुनी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा,...

जगदीशपुर के तेंदुनी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

Accident – Tenduni village of Jagdishpur: बिहिया – बिहटा स्टेट हाईवे तेंदुनी के समीप सड़क पार करने के दौरान युवक को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया जिससे उक्त युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

  • हाइलाइट :-
    • मृत युवक जगदीशपुर के तेंदूनी गांव निवासी
    • हरिहर शाह उर्फ हरि शाह के पुत्र बबलू शाह

Accident – Tenduni village of Jagdishpur आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदूनी गांव के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क पार करने के दौरान एक युवक को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया जिससे उक्त युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहिया – बिहटा स्टेट हाईवे सड़क को जाम कर दिया जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची जगदीशपुर थाना पुलिस लोगों को समझाने औऱ आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने में जुटी रहीं।

मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक तेंदूनी गांव निवासी हरिहर शाह उर्फ हरि शाह के पुत्र बबलू शाह उर्फ पिंटू शाह 32 वर्ष बताया जा रहा है। सड़क पार कर रहे युवक अचानक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक चालक उसे रौदते हुए फरार हो गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

घटना की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण सड़क पर ब्रेकर बनाने और ट्रक को पकड़ने के साथ-साथ मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे पदाधिकारी व स्थानीय थाना पुलिस लोगों को समझाने मे जुटी रही ।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular