Saturday, February 22, 2025
No menu items!
HomeNewsवृक्षारोपण प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य - मधेश्वर सिंह

वृक्षारोपण प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य – मधेश्वर सिंह

मानव जीवन को बचाने में सहायक होगा वृक्षारोपण- राजेश राजमणि

लायंस क्लब ऑफ पटना फेमिना के सौजन्य से वामपाली स्थित मां आरण्य देवी बीएड कॉलेज परिसर में हुआ मेगा ट्री प्लांटेशन
आरा। लायंस क्लब ऑफ पटना फेमिना के सौजन्य से वामपाली, आरा स्थित मां आरण्य देवी बीएड कॉलेज परिसर में मेगा ट्री प्लांटेशन प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न प्रकार के एक हजार पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए जिला वन अधिकारी आरा, वन विभाग बिहार सरकार द्वारा लायंस क्लब ऑफ पटना फेमिना को एक हजार वृक्ष उपलब्ध करा कर अपनी सराहनीय भूमिका निभाई एवं इनके सहयोग से यह कार्य सफल हो सका।

मेगा ट्री प्लांटेशन प्रोजेक्ट के तहत मुख्य रूप से सागवान, महोगनी, आंवला, जामुन आदि विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय अवस्थी ने अमूल्य सहयोग प्रदान किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि वीडीजी-2 लायन मधेश्वर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बीडी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजेश राजमणि मौजूद थे।

वृक्षारोपण प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य - मधेश्वर सिंह

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से लायंस क्लब ऑफ पटना फेमिना की प्रेसिडेंट इला मित्तल, कन्वेयर रीता कुमार, ट्रेजरर माला झा, मधु श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि वीडीजी-2 मधेश्वर सिंह एवं राजेश राजमणि ने किया। इस अवसर पर गणमान्य लोगो में बीएड कॉलेज के प्राचार्य महेंद्र सिंह, मेजर राणा प्रताप सिंह उपस्थित थे।

मधेश्वर सिंह ने लायंस क्लब ऑफ पटना फेमिना के प्रति आभार व्यक्त किया और इस प्रशंसनीय कार्य के लिए सराहना की। कहा कि लायंस क्लब ऑफ पटना फेमिना द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। प्राचार्य राजेश राजमणि ने कहा कि इस प्रकार के बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम करके लायंस क्लब ऑफ पटना फेमिना ने एक मिशाल कायम किया है। इससे पर्यावरण संतुलित एवं स्वच्छ होगा साथ ही मानव जीवन को बचाने में सहायक होगा।

प्रेसिडेंट इला मित्तल ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम करके मैंने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया है। ऐसे कार्य के लिए समाज का सहयोग अपेक्षित है। कन्वेयर रीता कुमार ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ फेमिना पटना ने हमेशा सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता दिया है। समाज एवं देश के विकाश के लिए जो भी आवश्यक कार्य करना चाहिए, उस कार्य को हमारे क्लब ने पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ किया है।

मधु श्रीवास्तव ने कहा कि दूषित हो रहे पर्यावरण को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर ही बचाया जा सकता है एवं संतुलित किया जा सकता है। मेगा ट्री प्लांटेशन प्रोजेक्ट को सफल बनाने एवं कार्य रूप देने में लायन क्लब ऑफ पटना फेमिना के सदस्य मधु चंद्रा गांगुली, कुमुद, सुमनी देवालय, झूमा, संगीता प्रकाश एवं मंजू प्रकाश आदि की भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

रिया चक्रवर्ती छोटी मछली है, बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा हैः पप्पू यादव

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular