PM Jan Aushadhi Kendra अगिआंव विधायक मनोज मंजिल एवं अतिथियों द्वारा किया गया शुभारंभ
खबरे आपकी PM Jan Aushadhi Kendra आरा सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में रविवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का तीसरा स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अगिआंव विधायक मनोज मंजिल एवं आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि जन औषधि केंद्र गरीबों के लिए काफी लाभदायक है, लेकिन जन औषधि मजबूत तब होगी जब सदर अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
भोजपुर जिला के ग्रामीण विकास समिति के सचिव लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि आज जन औषधि का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया है। यह प्रधानमंत्री का एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना को पूरे भारत देश में लागू किया गया है। इसके साथ ही जो दवा बाजार में सौ रुपये में बिकता है। वह दवा इस जन औषधि केंद्र पर मात्र 30 रुपये में ही मिल जाता है। इसका मतलब 70 से 80 प्रतिशत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर छूट दी गई है। इससे गरीब लोगों को काफी लाभ मिलता है।
पढ़े :- आयुर्वेद, यूनानी और होमियोपैथ पद्धति से हुआ रोगियों का इलाज
अगर गुणवत्ता की बात करें तो बाजार के दवाइयो के बराबर ही इसकी गुणवत्ता है। उससे कम नहीं। यह दुकान जिले के सभी प्रखंडों के साथ शहर के सभी जगह पर है। यही नही PM Jan Aushadhi Kendra को कई प्राइवेट लोगों ने भी खोला है और लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। हम समझते हैं कि आने वाले भविष्य में भी उन लोगों को इस दवा से काफी फायदा होगा।
इस मौके पर अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजेंद्र तिवारी, ग्रामीण विकास समिति के सचिव लक्ष्मण तिवारी, डॉ. विकास सिंह, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.केएन सिन्हा, डॉ. प्रभात प्रकाश, जन औषधि केंद्र के संचालक नागेंद्र चौधरी उर्फ छोटू, सर्वजीत तिवारी, गोविंदा कुमार, सोनू कुमार, मनीष चौधरी, पिंटू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।