Wednesday, July 9, 2025
No menu items!
HomeNewsविषैले सांप के डंसने से महिला समेत दो की हालत बिगड़ी

विषैले सांप के डंसने से महिला समेत दो की हालत बिगड़ी

बिहिया के झौंवा एवं मुफ्फसिल के बरौली गांव में मंगलवार को घटी घटना
आरा। भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के झौंवा गांव में विषैले सांप के डंसने से एक महिला की हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मी महिला झौंवा गांव निवासी हीरा देवी है। आज सुबह वह अपने घर में काम कर रही थी। इसी दौरान विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया।

इलाज के दौरान जख्मी आईटीबीपी जवान की मौत-आईटीबीपी के जवान शव लेकर पहुंचे गांव, दी सलामी

दूसरी ओर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव में मंगलवार की दोपहर विषैले सांप के डंसने से एक युवक की हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मी बरौली गांव निवासी स्नेही प्रसाद का पुत्र संदीप कुमार है। आज दोपहर वह अपने घर के दरवाजे में लगे ताले को खोल रहा था। इसी बीच विषैले सांप ने उसे डंस लिया।

एसपी सुशील कुमार ने जारी किया आदेश-13 दारोगा व चार एएसआई को दी गयी नयी जिम्मेदारी

हत्या के बाद शव छोड़ घर से भाग निकले ससुराल वाले, धरपकड़ में जुटी पुलिस

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular