Friday, April 26, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeदोहरे हत्याकांड में आरोपितों के खिलाफ पुलिस को मिला गिरफ्तारी वारंट शिकंजा...

दोहरे हत्याकांड में आरोपितों के खिलाफ पुलिस को मिला गिरफ्तारी वारंट शिकंजा कसा

दोहरे हत्याकांड में आरोपितों के खिलाफ पुलिस को मिला गिरफ्तारी वारंट
शिकंजा कसा:
वारंट मिलने के बाद धरपकड़ तेज, ताबड़तोड़ की जा रही छापेमारी
गिरफ्तारी नहीं होने पर होगी कुर्की, वारंट लौटा इश्तेहार की अर्जी देगी पुलिस
चरपोखरी के कसमरियां गांव में सोमवार को गोली मार की गयी थी पिता-पुत्र की हत्या
आरा। जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कसमरिया गांव की दोहरे हत्याकांड में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है। इस मामले में पुलिस को कोर्ट से आरोपितों की गिरफ्तारी का वारंट मिल गया है। वारंट का तामिला भी करा दिया गया है। इस क्रम में मुखिया पति आदित्य राज सिंह उर्फ मिथुन सहित अन्य आरोपितों के घरों पर वारंट चिपका दिया गया है। अब पुलिस कुर्की की तैयारी में जुट गयी है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। इसके तहत पुलिस जल्द गिरफ्तारी वारंट लौटा कर कोर्ट में इश्तेहार की अर्जी देने वाली है। वहीं, वारंट मिलने के बाद धरपकड़ भी तेज हो गयी है। पीरो एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम आरोपितों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि जमीन विवाद में सोमवार की रात थाना क्षेत्र कसमरियां गांव में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गोली मार दी गयी थी। उसमें बैजनाथ प्रसाद और उनके पुत्र अजीत कुमार उर्फ छोटू की मौत हो गयी थी। जबकि बैजनाथ प्रसाद के भतीजे प्रिंस कुमार जख्मी हो गये थे। इसे लेकर ठकुरी पंचायत की मुखिया के पति कसमरियां गांव के आदित्य राज सिंह मिथुन और वार्ड सदस्य के पति सुनील सिंह सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसके बाद एसपी विनय तिवारी द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है। एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है। कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी मिल गया है। उसका तामिला करा दिया गया है। गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!