Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यमेजर सहित 18 अफसरों का तबादला, नगर सहित तीन थानों में नये...

मेजर सहित 18 अफसरों का तबादला, नगर सहित तीन थानों में नये थानेदार

Police officers: इंस्पेक्टर सह मेजर आरबी चौधरी बने नगर कोतवाल, तो शशिशेखर बने मेजर

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर के पुलिस महकमे में नये साल में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। मेजर सहित 18 पुलिस अफसरों को तबादला कर दिया गया है। इनमें चार इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। नगर सहित तीन थानों में नये थानेदार की पोस्टिंग भी की गयी है। वहीं एक अफसर की थानेदारी भी छीन ली गयी है। इस संबंध में एसपी विनय तिवारी द्वारा सोमवार की रात आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार मेजर सह इंस्पेक्टर रामविलास चौधरी को नगर कोतवाल बनाया गया है।

Republic Day
Republic Day

Police officers : जयंत प्रकाश को बड़हरा थाने की कमान, तो सुशांत बने धोबहां ओपी इंचार्ज

Police officers transferred in Bhojpur

बता दे कि नगर थानाध्यक्ष का पोस्ट करीब एक माह से खाली चल रहा था। ओएसडी सह गोपनीय शाखा इंचार्ज शशिशेखर चौधरी को मेजर नियुक्त किया गया है। वह डीआईयू शाखा के प्रभार में भी रहेंगे। इधर, धोबहां ओपी इंचार्ज जयंत प्रकाश को बड़हरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। उनकी जगह पर मुफस्सिल थाने मे तैनात दारोगा सुशांत कुमार को धोबहां ओपी इंचार्ज बना कर भेजा गया है। जबकि बड़हरा थानेदार मनीष कुमार सिंह को लाइन क्लोज कर दिया गया है। अभियोजन शाखा, विधि शाखा प्रभारी सह विधि व्यवस्था कोषांग प्रभारी इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा को विदेशी शाखा, आरटीआई शाखा और मानवाधिकार कोषांग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इसी तरह लोक शिकायत, डीसीआरबी शाखा, मानव व्यापार निरोधी इकाई और महिला अत्याचार निवारण कोषांग के इंचार्ज इंस्पेक्टर विपिनलाल राम को जन शिकायत, पीजीसी और चरित्र सत्यापन शाखा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावे लाइन से दारोगा रामविलास प्रसाद को जगदीशपुर, ज्योति कुमारी दो को बिहिया, रामकुमार हेंब्रम को शाहपुर थाना भेजा गया है। इसी तरह पुलिस अॉफिस के मद्य निषेध शाखा प्रभारी दारोगा रामस्वरूप राम को बिहिया थाने मे अनुसंधान इकाई का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है।

पुलिस केंद्र के संकेत शाखा के इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह को लाइन का उपस्कर प्रभार भी दिया गया है। लाइन के उपस्कर प्रभारी दारोगा विजय कुमार सिंह को पुलिस ऑफिस के सीआईआर शाखा का इंचार्ज बनाया गया है। वह अनि पुलिस नियंत्रण कक्ष और जिला पुलिस संचार केंद्र में भी काम करेंगे। इसके अलावे  मानवाधिकार कोषांग सह परिवहन प्रभारी दारोगा चंदन झा को मद्य निषेध कोषांग का प्रभार भी दिया गया है। इधर, लाइन में तैनात दारोगा वीरेंद्र प्रसाद सिंह को पैदल पेट्रोलिंग टीम का इंचार्ज बनाया गया है। पुलिस लाइन से ही एएसआई विवेकानंद उपाध्याय को बड़हरा थाना, मनोज कुमार और राम उदय राम को अजिमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी चेक पोस्ट पर भेजा गया है।

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular