Wednesday, May 14, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारसोन के दियारा में पुलिस का छापा: भारी मात्रा में महुआ पास...

सोन के दियारा में पुलिस का छापा: भारी मात्रा में महुआ पास नष्ट

सोन के दियारा में पुलिस का छापा: भारी मात्रा में महुआ पास नष्ट

एसपी के आदेश पर सहार थाना क्षेत्र में इलाके में घंटों चली कार्रवाई

ड्रोन और डाग स्क्वायड की मदद से सोन दियारे में शराब के ठिकानों पर चला डंडा

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

छापेमारी में काफी संख्या में ड्राम के अलावे गैस चूल्हे और सिलेंडर भी बरामद

आरा। भोजपुर में मंगलवार को सोन के दियारे में शराब के धंधे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया। एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद से सहार थाना क्षेत्र में शराब के ठिकानों पर पुलिस का खूब डंडा चला। इस दौरान करीब सात सौ लीटर महुआ पास नष्ट किया गया। काफी संख्या में ड्राम के अलावे गैस चूल्हे और सिलेंडर भी जब्त किये गये। हालांकि ना शराब बरामद की जा सकी और न धंधेबाज पकड़ में आ सके। जानकारी के अनुसार ड्रोन से मिली सूचना के आधार पर सहार थाना की पुलिस एंटी लिकर टास्क फोर्स और उत्पाद विभाग की टीम के साथ सहार इलाके में सोन के दियारे में पहुंच गयी। उसके बाद डॉग स्क्वायड की मदद से छापेमारी शुरू की गयी। इस दौरान बरूहीं और धौरी सहित पूरे सोन के दियारे में घंटों छापेमारी चलती रही। इस दौरान करीब 700 लीटर महुआ मिश्रित पास बरामद किया गया। पुलिस धंधेबाजों को चिन्हित कर धरपकड़ में जुटी है। एसपी के अनुसार ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद से जिले भर में अवैध बालू खनन के साथ शराब रोधी अभियान चलाया जा रहा है‌।

बालू की ढेर के नीचे ड्राम में छुपा कर रखा गया था महुआ पास

बालू की ढेर के नीचे ड्राम में छुपा कर रखा गया था महुआ पास

जानकारी के अनुसार सुबह करीब छह बजे ही पुलिस दलबल के साथ अभियान में जुट गयी। उसके बाद ड्रोन की मदद से शराब के ठिकानों को चिन्हित कर तहस-नहस करने का काम शुरू हुआ। इस दौरान जगह-जगह बालू की ढेर के नीचे ड्राम में छुपा कर रखे गये‌ महुआ पास बरामद किये किये। पुलिस का अभियान जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा था। वैसे-वैसे बालू और जमीन के नीचे से महुआ पास से भरे ड्राम मिलते गये‌। उसे देख पुलिस भी सकते में पड़ गयी थी। बताया जा रहा है कि सोन के दियारे में बड़े पैमाने पर नदी की तलहटी और बालू के नीचे ड्राम में महुआ शराब बनाती जा रही है। ड्राम में महुआ पास भर बालू और जमीन के नीचे छुपा जाता है। शराब तैयार हो जाने के बाद उसे निकाल कर बेच दिया जाता है। बालू और जमीन के नीचे होने के कारण लोगों खासकर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है। लेकिन ड्रोन ने धंधेबाजों की सारी चालाकी पकड़ ले रही है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular