खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, दो संदिग्धों को उठाया
व्यवसायी हत्याकांड:
करीब दो से तीन लाख की सुपारी देकर हत्या कराये जाने की चर्चा
हत्या से पहले रेकी कराये जाने की भी बात आ रही सामने
दो जून की सुबह दुकान में घुस गोली मार की गयी थी व्यवसायी की हत्या
आरा। टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी बहुचर्चित व्यवसायी सलील प्रसून जैन हत्याकांड में पुलिस ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है। पुलिस टीम हत्याकांड के खुलासे के काफी करीब पहुंच गई है। इस सिलसिले में एसआईटी ने दो संदिग्धों को उठाया है। दोनों से किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है। इसे लेकर शहर में चर्चाएं भी तेज हो गयी है।करीब दो से तीन लाख की सुपारी देकर हत्या करायी जाने की चर्चा भी होने लगी है। वहीं हत्या से पहले रेकी कराये जाने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस अफसर फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। बता दें कि 2 जून की सुबह टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड में इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी सलील प्रसून जैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने कारोबारी के जेल मोड़ स्थित दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दी थी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से पैदल ही भाग निकले। अपराधियों की संख्या तीन से चार बतायी जा रही था। इस मामले में कारोबारी की पत्नी रचना जैन द्वारा दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। उसमें उनकी एक जमीन पर कुछ भू-माफियाओं की बुरी नजर होने का जिक्र किया गया था।
उसे लेकरएसपी संजय कुमार सिंह द्वारा स्पेशल टीम गठित की गयी है।