Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर-अगवा किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

भोजपुर-अगवा किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

आरा।बिहिया।भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित वार्ड नंबर 7 से 16 वर्षीय अगवा किशोरी को तत्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने प्रेमी युगल को गुरुवार की रात्रि में बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल जोड़ी को आरा शहर के सदर अस्पताल के समीप से बरामद किया है।

बिना मास्क के पहुंच रहे लोग- सामाजिक दूरी के नियमों की उड़ी रही धज्जियां

Republic Day
Republic Day

प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश्वर सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता द्वारा थाने में उसी वार्ड के पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी पुत्री गत् 27 जून को बिहिया बाजार में गयी थी जो कि लौटकर घर नहीं आयी।प्राथमिकी में वार्ड नंबर 7 निवासी बनारसी प्रसाद के पुत्र बंटी कुमार पर उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा करने की बात कही गयी था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पिरो बीडियो द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के खिलाफ भाकपा-माले ने किया प्रदर्शन

बताया कि मामले को लेकर नगर के वार्ड नंबर 7 निवासी बंटी कुमार, बनारसी प्रसाद समेत उनके तीन अन्य पुत्रों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।उन्होंने बताया कि उक्त युगल जोड़ी के प्रेमी को जेल भेज दिया गया तथा प्रेमिका की मेडिकल जांच व 164 का ब्यान कराया जा रहा है।

भोजपुर-अगवा किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

पुलिस की दबिश से हत्या के 24 दिन बाद वांटेड ने कोर्ट में कर दिया समर्पण

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular