DJ Music in Puja Pandals: जिले के हसन बाजार, जगदीशपुर, बिहिया, ख्वासपुर, अजीमाबाद, चांदी, बहोरनपुर एवं सिकरहट्टा थाना क्षेत्रों में डीजे जब्त
- हाइलाइट: DJ Music in Puja Pandals
- सुरक्षा और शांति बनाए रखने हेतु पुलिसीय निरोधात्मक कार्रवाई
- पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध का हुआ अनुपालन
आरा। दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था तथा शांति-सद्भाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भोजपुर पुलिस द्वारा समयोचित और निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जनहित तथा सार्वजनिक सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए स्थानीय थाना क्षेत्रों में कड़ाई से नियम-अनुपालन सुनिश्चित करते आवश्यक कारवाई की गई है।
पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए नियमों के अनुपालन एवं शोर-व्यवस्था नियंत्रण के दृष्टिकोण से हसन बाजार, जगदीशपुर, बिहिया, ख्वासपुर, अजीमाबाद, चांदी, बहोरनपुर एवं सिकरहट्टा थाना क्षेत्रों में पूजा पंडालों में बजाये जा रहे डीजे जब्त किए गए हैं। धार्मिक उत्सव शांतिपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रही है।
भोजपुर पुलिस ने आमजन से विनम्र अपील की है कि वे धार्मिक आयोजनों के दौरान जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, स्थानीय प्रशासन तथा सुरक्षा बलों के सहयोगी बनें और साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। नागरिकों का सहयोग ही किसी भी पर्व-उत्सव को सुचारु और सुरक्षित बनाने का प्रमुख साधन है। निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें और शांति एवं सद्भाव का वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें।



