Goddess Durga: शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को शहर सहित जिले के विभिन्न इलाकों के पूजा पंडालों में देवी दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमडड़ पडी।
- हाइलाइट: Goddess Durga
- आरा में चार दिवसीय दशहरा मेला का शुभारंभ
आरा। शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को शहर सहित जिले के विभिन्न इलाकों के पूजा पंडालों में देवी दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पडी। शहर के चौक आर्य पर स्थित श्री किशोर दुर्गा पूजा समिति द्वारा सोमवार की सुबह 10 बजे पूरे विधि विधान से मां का पट खुला। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। पट खुलते ही मां के जयकारे से पूरा पंडाल गूंज उठा। इसके साथ ही चार दिवसीय दशहरा मेला का शुभारंभ हो गया।
दशहरा मेला को लेकर शहर तथा ग्रामीण इलाकों के बाजारों में सड़क के दोनों ओर जलेबी, चाट-छोला, चाऊमीन, बर्गर, खिलौने, जूते-चप्पल आदि की दुकानें सज गई है। पूजा को लेकर जहां लोग खरीदारी करते दिखे। पूजा को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जहां पुलिस के अफसर व जवान अपनी ड्यूटी में मुस्तैद दिखें।
इसके अलावे पुलिस-प्रशासन के वरीय पदाधिकारी इलाके में घूम-घूम कर मॉनिटरिंग करते रहे। शहर के देवी स्थान, चौक आर्य पथ, सिंडिकेट मोड़, नागरी प्रचारिणी मोड़, बाबू बाजार, मठिया मोड़, नाला मोड़, तरी मुहल्ला मोड़, पुरानी पुलिस लाइन समेत अन्य इलाकों के पूजा पंडालों में सोमवार को देवी दुर्गा का पट खुला। हालांकि की शहर के कुछ इलाको में अष्टमी तिथि को देवी दुर्गा के पट खुलेंगे।



